डा. काहलों कल पठानकोट में करेंगे मरीजों की जांच

By: Oct 24th, 2017 12:02 am

पठानकोट— अमनदीप अस्पताल (अमृतसर) द्वारा पठानकोट क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए अमनदीप अस्पताल (पठानकोट) में हर सप्ताह  मरीजों की जांच की जाती है। मरीजों की जांच के लिए अलग-अलग डाक्टर आते हैं और मरीजों की जांच कर उनको इलाज के लिए परामर्श देते हैं। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत लापरोस्कोपिक और जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डा. परमजीत सिंह काहलों मरीजों की जांच के लिए बुधवार पठानकोट आ रहे हैं। डा. परमजीत सिंह काहलों बुधवार प्रातः 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक अमनदीप अस्पताल, डलहौजी रोड, मामून में मरीजों की जांच के लिए हाजिर रहेंगे। डा. काहलों वरिकोज वेन (फूली नस) के इलाज में माहिर हैं। अमनदीप अस्पताल क्षेत्र का पहला ऐसा अस्पताल है, जो बवासीर और फूली नस का लेजर विधि से इलाज कर रहा है। डा. काहलों ने कहा कि जब नस बड़ी हो जाती है, फूल जाती है अथवा उसमें ज्यादा खून भर जाता है तो उसको वरिकोज वेन कहते हैं। वरिकोज वेन में अकसर दर्द नहीं होता और यह नीले-बैंगनी अथवा लाल रंग की होती है। कुछ रोगियों में नस धागे जैसी पतली होती है। यह धागा नस होती हैं। इन नसों से कोई समस्या नहीं होती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App