डा. विजय मेमोरियल स्कूल में गूंजे श्री राम के जयकारे

By: Oct 1st, 2017 12:05 am

धर्मपुर —  डा. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने दशहरा पर्व के मौके पर रावण का 15 फुट का पुतला बनाया।  दशहरे पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। धर्मपुर विस क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों से रावण का पुतला जलाने की प्रथा डा. विजय मेमोरियल स्कूल के माध्यम से शुरू की गई है।  इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और जय श्रीराम के नारे लगाते हैं। पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गूंज उठता है। पाठशाला के बच्चों राम, लक्ष्मण, सीता, रावण का रोल अदा करते हैं।  प्रधानाचार्या दीक्षा भारद्वाज व पाठशाला के डीपी विजय ठाकुर सहित समस्त स्टाफ शास्त्री कमलेश शर्मा, अजय सकलानी, कुलदीप कुमार, रघुवीर सिंह, निशा देवी, योगलता, उर्मिला देवी, नेहा ने इस दौरान बच्चों का पूरा साथ दिया। इन बच्चों ने रावण का पुतला बनाने में अहम भूमिका निभाई उनमें शुभम शर्मा, नकुल शर्मा, राहुल ठाकुर, रितिक, ललित कुमार, सुशील कुमार, जतिन शर्मा, मुनीष कुमार, रजनीश, तनिष्क, रिया, ईसा, अभिलाषा, पुनीत कुमार, कार्तिक, रेणुका, विपाशा, इशिता, आंचल, साक्षी, सविति, आदर्श, मनत ठाकुर शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App