डीसी ने दिए सफलता के मंत्र

By: Oct 2nd, 2017 12:10 am

newsसोलन  —  शूलिनी विवि में आयोजित 28वें इंस्पायर कैंप का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने कहा कि राकेश कंवर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को कहा कि यदि वह परीक्षाओं में अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं तो वह निराश मत हो। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा है। इनसान किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकता है, अगर वह हार न माने। सफलता से अधिक, हमें विफलताओं को संभालना सीखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों को वोट देने के लिए पे्ररित करने के लिए अभियान शुरू करने का आग्रह किया। अपने परिवेश को साफ  रखने और राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान देने के लिए भी कहा। इस अवसर पर शूलिनी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर पीके खोसला ने कहा कि यह दुखद बात है कि भारत को, डा. सीवी रमन के बाद देश में विज्ञान के लिए किए गए शोध के लिए कोई नोबल पुरस्कार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि विज्ञान, जांच और तर्क की भावना पैदा करने में मदद करता है, जो हमारे दैनिक जीवन में आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App