ढली-कुफरी में जगाए वोटर

By: Oct 30th, 2017 12:07 am

शहर में युवा मतदाता जागरूकता अभियान का अंतिम दिन

शिमला  – शिमला में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चल रहा अभियान शिमला शहर में अंतिम दिन पूरा किया गया। इसके बाद यह अभियान ऊपरी शिमला में चलाया जाएगा। शिमला ग्रामीण में अपने अभियान के अंतिम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिमला महानगर इकाई ने युवा मतदाता जागरण अभियान रथ यात्रा और बाइक रैली के माध्यम से कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को जागरूक किया। शिमला महानगर मंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि अभियान के तीसरे दिन कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के ढली, कुफरी, मुंडाघाट, कोटी, जनेदघाट, चायल, जुन्गा, मैहली, मल्याणा, भटाकुफर, ढली टनल में रथ यात्रा और परचा वितरण के माध्यम से अभियान चलाया गया। शिमला नगर मंत्री ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थी परिषद देवभूमि हिमाचल के युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। एबीवीपी ने युवाओं की मांगों को लेकर जारी किए गए पोस्टर के मुद्दों को भी युवाओं के समक्ष रखा।  एबीवीपी नागरिकों से यह विनती करती है कि नौ नवंबर को मतदान के लिए घर से अवश्य निकलें, मतदान करके लोकतंत्र को सफल बनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App