तीन फोरेस्ट बैरियरों पर लगेंगे कैमरे

By: Oct 15th, 2017 12:05 am

ऊना – वन तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग ने ऊना में पंजाब सीमा से सटे फोरेस्ट बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर ली है, जिसके चलते वन तस्करों की गतिविधियों पर पूरी नजर रहेगी। यहां तक कि अब फोरेस्ट बैरियरों से गुजरने वाले वाहनों की भी निगरानी इन सीसीटीवी कैमरों में कैद होगी। विभाग की इस कवायद के चलते पंजाब सीमा से सटे जिला ऊना के वन विभाग के बैरियर अब हाईटेक होंगे। सुरक्षा की दृष्टि व चौकसी को बढ़ाने के लिए इन बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। जिला ऊना के बार्डर पर पड़ते बैरियरों पर उत्तम क्वालिटी के थ्री-डी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की मॉनिटरिंग वन मंडल अधिकारी कार्यालय ऊना से जुड़ेगी। अधिकारी कार्यालय में बैठकर ही जिला ऊना के फोरेस्ट बैरियरों की कारगुजारियों पर नजर रखेंगे। इसका प्रोपोजल तैयार कर विभागीय उच्च अधिकारियों को भेजा गया था। जिसमें जिला ऊना की फोरेस्ट चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने बारे कार्रवाई की गई थी। इसके तहत जिला के पंजाब सीमा के साथ सटी चौकियों में पंडोगा, गगरेट, नंगल जरियाला, पोलियां, भड़ोलियां, मैहतपुर, सलोह बैरी शामिल हैं। विभाग ने प्रथम चरण में जिला की तीन फोरेस्ट बैरियर चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिनमें पंडोगा, गगरेट, नंगल जरियाला शामिल हैं। इन अति संवेदनशील बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर ली गई है, जिसके लिए बाकायदा बजट का प्रावधान भी किया गया है। अब विभाग जल्द ही इन बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। अब विभाग की ओर से इन तस्करों पर लगाम कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App