थुनाग में ‘झिकडे़ धोए डुगे नालूए…’

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

थुनाग —  सराजघाटी के थुनाग में चल रहा सराज दीप उत्सव की दूसरी व अंतिम संध्या में पंजाबी व फिल्मी गीतों का तड़का लगा। कार्यक्रम की शुरुआत तारा चंद चौहान ने पहाड़ी गीत से की। इसके बाद ओम प्रकाश ने पहाड़ी नाटी शालू गाकर लोगों का मनोरंजन किया।   खेम दासी व भीम राम ने अपनी प्रस्तुति दी। चमन लाल ने भजन व फिल्मी गीत गाकर समां बांधा। इसके बाद ग्रीन वैली म्यूजिकल गु्रप जंजैहली से गोपाल ने गजल और बांसुरी बजाकर मेले में चार चांद लगा दिए।  लालमन ने पहाड़ी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया।  कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वॉयस ऑफ सराज के विजेता देवराज चौहान ने हां मामा मंगता, राजा धाने री सेरी आदि गीत गाकर पंडाल में बैठे लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। नेत्र सिंह चौहान ने नॉन स्टाप पहाड़ी गीत  बेटी अनमोल धन सा आरो, हे मामा आदि गीत गाए। इसके बाद लीलाधर प्रेमी ने तू मेरी मैं तेरा सोनिया, लवयू-लवयू कहना कहना, रामादासीए रामादासीए, कुण बुझा लै दिले री दाह आदि गीत गाकर कर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया। वहीं, स्टार कलाकार संतोष तोशी ने स्यांज म्हारा होटला, हाय मेरी दिंगा दिंगिए, लगा रेडिया जिया लाला, रंग बरसे बड़े बांके लाहुली दाइए, झिकडे़ धोए डुगे नालूए, टेंशन नहीं लेनेका, गोली मारो दुनिया को, दिलुडू लुटा ठेयोगेरी, लाहुलीए डबे रा बेचना जीरा आदि गीतों से सभी दर्शक नाच उठे। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में ज्वेलर गौरव शेखड़ी ने शिरकत की।  उन्होंने मेला कमेटी के सहयोग के लिए 3100 रुपए की राशि भेंट की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत थुनाग की प्रधान नीलमा कुमारी, उपप्रधान खेम सिंह ने मुख्यातिथि को टोपी व शाल पहना कर स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App