दशहरा खत्म, फिर नो पार्किंग जोन में ही सजने लगी गाडि़यां

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  अंतराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समापन के एकदम बाद कुल्लू शहर में वाहन चालक नो पार्किंग जोन में वाहनों को पार्क करने से पीछे नहीं रह रहे हैं। जी हां ! अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान कुल्लू शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रही, लेकिन दशहरा उत्सव संपन्न होने के एकदम बाद शहर में नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क होने शुरू हो गए हैं, जिससे यहां जाम लगना शुरू हो गया है। बता दें कि दशहरा उत्सव के दौरान कुल्लू शहर में सड़क किनारे नो पार्किंग जोन घोषित किया गया था। इस दौरान तो यहां वाहन पार्क नहीं हुए, लेकिन दशहरा निपटते ही यहां इन नो पार्किंग जोन में अब वाहन पार्क हो रहे हैं। हालांकि पुलिस कर्मी शहर में गलत तरीके से पार्क हो रहे वाहनों के चालान व उन्हें सड़क किनारों पर वाहन पार्क न करने के प्रति जागरूक कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी कुछ एक वाहन चालक शहर में सड़क किनारों पर वाहनों को पार्क कर चले जा रहे हैं, जिससे यहां दिक्कतें पेश आने लगी हैं। उधर, इस बारे में एएसपी कुल्लू निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि शहर में जहां नो पार्किंग जोन घोषित है, वहां पर गाडि़यों को चालक पार्क न करें, ताकि जाम की दिक्कतें पेश न आएं। उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक गलत तरीके से वाहनों को सड़क किनारों पर पार्क कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App