दस से 50 रुपए के पटाखों की डिमांड

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

 

भोरंज  – उपमंडल में दीपों के पर्व दीवाली के लिए तैयारियों को श्रीगणेश हो गया है। इस बार उपमंडल के लोगों ने चाइनीज पटाखे खरीदने व मिलावटी मिठाइयों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। महज चार दिनों के बाद आयोजित होने जा रहे इस उत्सव को लेकर दुकानदारों ने पटाखों और अन्य सामग्रियों के लिए डिमांड ऑर्डर भेज दिए हैं। उपमंडल के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने भी दशहरा के समाप्त होने के बाद अब दिवाली से पहले तक अपने सारे काम काज समेटना शुरू कर दिया है।  जानकारी के अनुसार खास बात यह कि दुकानदारों ने इस बार चीनी पटाखों की डिमांड ही नहीं भेजी है। दीपों का पर्व इस बार 19 अक्तूबर को मनाया जाना है। कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार इलाकों के दुकानदारों ने दीपावली पर लगने वाली सामग्री की लिस्ट फाइनल करके अपने डीलरों को भेज दी है। जल्द से जल्द स्टाक भेजने का आग्रह किया है। उधर ,जिला के ग्रामीण इलाकों के कारोबारियों ने भी  थोक व्यापारियों से पटाखों और अन्य सामग्रियों की खेप खरीदने के लिए संपर्क बढ़ा दिया है। इस बार हालांकि हर प्रकार  के पटाखों की डिमांड भेजी गई है, लेकिन दस से पचास रुपए तक के मूल्य के पटाखों की डिमांड ज्यादा की गई है। उपमंडल के दुकानदारों ने बताया कि दीवाली के लिए स्टाक की डिमांड भेज दी गई है। दुकानदारों ने बताया कि चीनी वस्तुओं की खरीददारी का बहिष्कार हो रहा है। ऐसे में इन सामानों की बिक्री कम हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने भी दिवाली से ठीक पहले अलर्ट जारी कर दिया है। महकमा भोरंज के विभिन्न कस्बों में जाकर हर वर्ष की तरह निरिक्षण कर रहा है। बाहर से आने वाली मिठाइयों पर नजर रखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App