दिल्ली में बच्चे की रीढ़ की हड्डी का सफल आपरेशन

By: Oct 11th, 2017 12:02 am

राजधानी के अस्पताल में एक साल नौ महीने के एक बच्चे की रीढ़ की हड्डी का सफल आपरेशन किया गया है। डाक्टरों का दावा है कि टीबी के संक्रमण की वजह से रीढ़ की हड्डी में आई समस्या को खत्म करने के लिए इतने छोटे बच्चे की सर्जरी का भारत में यह पहला मामला है। वसंत कुंज स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर के निदेशक डा. एचएस छाबड़ा ने बताया कि बच्चे की उम्र कम होने के बावजूद सर्जरी के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता था, क्योंकि देर होने पर उसके पैर पूरी तरह कमजोर हो सकते थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में टीबी की वजह से हड्डी में विकृति हो रही है। समय पर इस संक्रमण का पता चल जाए तो सर्जरी की भी जरूरत नहीं पड़ती और उपचार करके इस डिफॉर्मिटी को खत्म किया जा सकता है, लेकिन मौजूदा मामले में रीढ़ की हड्डी प्रभावित हो चुकी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App