दिवाली से पहले जलेंगे दीप

By: Oct 11th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व हाई स्कूलों के बच्चे दीए जलाकर मतदाताओं को मतदान का महत्त्व समझाएंगे। इसमें खास बात यह है कि दीयों के जरिए बच्चे मतदाताओं को मतदान के बारे में जागरूक करेंगे। मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या घुमारवीं में एसडीएम घुमारवीं अनुपम ठाकुर ने लोकतंत्र की ज्योति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम घुमारवीं उपमंडल के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व हाई स्कूलों में 13 अक्तूबर तक चलेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दसवीं, जमा एक व जमा दो का प्रत्येक बच्चा घर से एक दीए को सजाकर स्कूल लाएगा। दीए पर बच्चे द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए लेखन भी लिखेंगे, जिसके माध्यम से लोगों को मतदान के प्रयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। स्कूलों में कमेटी द्वारा इसका आकलन किया जाएगा। प्रत्येक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें खास बात यह भी है कि जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में विजेता होंगे उन्हें प्रजातंत्र के दूत की उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। जिन प्रतिभागियों के दीए वेस्ट चुने जाएंगे उन्हें इलेक्शन डिपार्टमेंट के पास रखा जाएगा। इस अभियान का सही मायनों में यही उदेश्य है कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। इस अभियान में निजी स्कूलों को भी शामिल किया गया है। इस बार दिवाली से पहले इस कार्यक्रम को भी दिवाली की तरह मनाया जाएगा। वहीं, एसडीएम अनुपम ठाकुर ने बताया कि यह अभियान उपायुक्त बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर के प्रेरणा व मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इसका उदेश्य मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करना है, ताकि विधानसभा चुनावों के समय मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सके। मंगलवार को घुमारवीं कन्या स्कूल से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App