दून-नालागढ़ के एंट्री प्वाइंट सील

By: Oct 15th, 2017 12:05 am

बीबीएन – विस चुनावों के मद्देनजर पुलिस जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए दून व नालागढ़ की पंजाब हरियाणा से सटी सीमाओं को सील कर दिया है। दोनों विस क्षेत्रों के तमाम एंट्री प्वाइंटों पर सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए निगरानी के लिए सीसीटीवी भी स्थापित कर दिए गए हैं। उक्त जानकारी एसपी बद्दी राहुल नाथ ने पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कानून -व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दो अतिरिक्त रिजर्व पुलिस फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। एसपी बद्दी ने पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में उपंमड़ल नालागढ़ की पड़ोसी राज्य पंजाब की सीमा से सट्टे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं, हिमाचल-पंजाब के एंट्री प्वाइंट्स पर नाकाबंदी करने और हर व्यक्ति व वाहन को खंगालने की हिदायतें भी इस दौरान जारी की गई हैं। दरअसल चुनावी बिगुल बजते ही जिला पुलिस बद्दी प्रशासन भी अलर्ट पर आ गया है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला पुलिस प्रमुख राहुल नाथ की अध्यक्षता में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस जिला के पांचों थाना प्रभारियों को सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के आदेश जारी किए गए। एसपी बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि पंजाब व हरियाणा सीमा से सट्टे बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में विस चुनावों को लेकर जिला पुलिस बद्दी ने पुता सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए है । इसी कड़ी में सभी एंट्री प्वाइंट्स पर चौकसी बढ़ा दी है और दस इंटरस्टेट बैरियर पर सीसीटीवी कैमरें लगा दिए है। एसपी ने भीड़भाड़ वाली जगहों, शहरों, कस्बों व प्रतिष्ठानों पर भी पुलिस की तैनाती पर जोर दिया है।

14 दिन के भीतर जमा करवाएं हथियार

एसपी बद्दी राहुल नाथ ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देंश दिए कि दून व नालागढ़ विस क्षेत्र में जिन के पास हथियार है उन्हें जल्द थानों में जमा करवाया जाए। एसपी ने बताया कि दून व नालागढ़ में कुल 1779 हथियार पंजीकृत है, सभी थाना प्रभारियों को 14 दिन के भीतर हथियार थाने में जमा हो यह सुनिश्चित करने की हिदायतें जारी की हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App