द्रंग में हुआ सबसे ज्यादा विकास

By: Oct 30th, 2017 12:10 am

मंडी, पद्धर —  स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जनमत विकास के दम पर मिलता है, न कि लोगों को गुमराह करके मिलता है। उन्होंने कहा कि  मंडी जिला में द्रंग विस में पूरे जिला के मुकाबले सबसे अधिक विकास हुआ है। रविवार को द्रंग हलके की ग्राम पंचायत तुंग, नसलोह और बिजनी के जनसंपर्क अभियान दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि पार्टी ने हर चुनाव विकास के दम पर लड़ा है। परिणामस्वरूप प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सर्वाधिक जनमत दिया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में द्रंग विधानसभा क्षेत्र सूबे का आदर्श क्षेत्र बनकर उभरा है। सभी पंचायत मुख्यालय सड़क सुविधा से जोड़ने के बाद गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने की मुहिम शुरू की गई है। लेकिन भाजपा के प्रत्याशी को गांव गांव को सड़कों से जोड़ने का प्रयास रास नहीं आ रहा है। विकास को हताश होकर भाजपा प्रत्याशी जवाहर ठाकुर ने चौहारघाटी में कई सड़कों के निर्माण कार्य मे रोड़ा अटकाने की कोशिश की है।  इस दौरान तीनों पंचायतों में दर्जनों परिवार भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App