नंगड़ा में जुटे 223 नन्हे वैज्ञानिक

By: Oct 7th, 2017 12:05 am

नंगड़ा —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगड़ा में दो दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 43 विद्यालयों के 223 बच्चे वैज्ञानिक प्रश्नोत्तरी, मॉडल प्रतियोगिता तथा वैज्ञानिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे। मेले के शुभारंभ मौके पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हंसराज गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि अगर आप में जज्बा है तो आप में से कई डा. अब्दुल कलाम तथा कई कल्पना चावला बन सकते हैं। वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि कड़ी मेहनत करें। विज्ञान मेले के प्रेस सचिव विक्रम सैणी ने बताया विज्ञान मेला में राजकीय वरिष्ठ पाठशला नंगड़ा के बच्चों ने आदर्श गांव, ऊना कन्या विद्यालय ने सौर वृक्ष, बाल विद्यालय ऊना ने कम मूल्य के पर्यावरण मित्र संयंत्र, टक्का विद्यालय का हाइड्रोलिक पुल तथा अन्य कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजिंद्र कौशल, पयवेक्षक प्रधानाचार्य सतदेव, प्रवक्ता संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष विनोद बन्याल, जिला महासचिव अजय इंद्र, दिनेश कौडल, विज्ञान अध्यापक संघ के  प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला महासचिव चंद्रेश कुमार, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक  संदीप कटवाल, एसएमसी प्रधान गणेश शर्मा, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य हरकेश जसवाल, स्टाफ  सदस्य नीलम, आंचल, मीनाक्षी, कुलदीप, कल्पना सैणी, मोनिका चौधरी, अलका, सुरुचि, बालकृष्ण, कर्मचंद, सुनीता, पूजा, शिव कुमार, सुरेश, नरेंद्र पाल, मनु कौशल, सरोज कुमारी, नीना, बेबी व राज कुमारी सहित अन्य मौजूद थे, वहीं विज्ञान मेला में मृदुला रानी, हरदीप सिंह, राकेश शर्मा, रामपाल खट्टा, सुरेश वर्मा व विशाल दीप आदि निर्णायक की भूमिका अदा करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App