नए डीएसपी करेंगे नालागढ़ का सुधार

By: Oct 11th, 2017 12:07 am

newsबीबीएन, नालागढ़ – नालागढ़ के नवनियुक्त डीएसपी अनिल वर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए योजनाबद्व ढंग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वाहनों को यहां वहां पार्क न करें ब्लकि चिन्हित पार्किंग स्थलों का ही प्रयोग करें। अनिल वर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनता के सहयोग से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेगा। एसडीपीओ कार्यालय में मंगलवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नालागढ़ क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए सिरे से योजना बनाई जाएगी, जिसके तहत पुलिस चालान की बजाए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की दिशा में कार्य करेगी, और इसके बाबजूद नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान भी काटे जाएंगे।

हथियार जमा न करवाने पर होगी कार्रवाई

डीएसपी अनिल वर्मा ने कहा कि की चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर विस चुनावों को लेकर पुलिस लोगों के लाइसेंसी हथियार जमा करवा रही है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र में करीब 700 लाइसेंसी हथियार है और ऐसे लोगों को चाहिए कि वे अपने हथियार संबिधत थानों व पुलिस चौकियों में जमा करवा दे, हथियार जमा न करवाने वालों पर आमर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App