नगरोटा कालेज की लाइब्रेरी ऑनलाइन

By: Oct 10th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां  –  राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां का पुस्तकालय  सोमवार को कम्प्यूटरीकृत हो गया । इससे विद्यार्थियों को कोई भी पाठ्यक्रम की पुस्तक ढूंढने में कठिनाई नहीं होगी। ओपेक सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन पुस्तकों की क्रमबद्ध सूची विद्यार्थियों को प्राप्त होगी।  प्राचार्य अशोक गुप्ता ने पुस्तकालय कम्यूटरीकरण के इस प्रथम चरण का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर   पुस्तकालयाध्यक्ष बीएस अटवाल व  मनमोहन कायस्था   समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।  शुभारंभ के इस समारोह के  प्राचार्य अशोक गुप्ता, डा. अनिल खट्टा, प्रो. मीनाक्षी दत्ता , प्रो. मोनिका भारद्वाज, प्रो. प्रकाश चौधरी, प्रो. अशोक  , प्रो. राजिंद्रा भारद्वाज, डा. अंजना खरबाल, प्रो. हर्षा राणा, प्रो. निपुणिका, डा. मुनीश शर्मा, डा. रितु बाला, प्रो. सुमन कटोच, प्रो. संजीव शर्मा, डा. मनजीत सिंह,  डा. राजीव कुमार, प्रो. सुनील रायत व प्रो. संतोष कुमारी सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App