नहीं सुनी दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की पुकार

By: Oct 14th, 2017 12:01 am

शिमला  – कांगेस सरकार ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की अनदेखी की है और उनकी नियमित करने की मांग को पूरा नहीं किया। यह आरोप आयुर्वेदा दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने लगाया है। महासंघ की बैठक शिमला में जिला अध्यक्ष तरसेम कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला कुल्लू से दलीप कुमार, यशपाल और मेहर चंद, जिला कांगड़ा से महेंद्र कुमार और जिला बिलासपुर से प्रीतम सिंह के अलावा जिलों से कई कर्मचारी उपस्थित रहे। पूर्व प्रधान एनजीओ फेडरेशन आयुर्वेदा गोविंद बरागटा भी इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश के आयुर्वेदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने गोविंद बरागटा के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। जिला कांगड़ा के अध्यक्ष तरसेम कुमार ने कहा कि कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से कई बार नियमितीकरण की मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। कई कर्मचारी दैनिक भोगी के पद से ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अधिकतर कर्मचारी आयुर्वेदा विभाग में 18 वर्ष से ज्यादा सेवाएं दे चुके हैं और सेवानिवृत्ति की कगार पर खड़े हैं। दूसरी तरफ कई अन्य विभागों के कर्मचारियों को निर्धारित समय पर नियमित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App