नामांकन रद्द होने पर हाई कोर्ट में भी ड्रामा

By: Oct 26th, 2017 12:06 am

शिमला— हिमाचल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं मंत्री विद्या स्टोक्स ने अपना नामांकन रद्द होने पर रिटर्निंग आफिसर के फैसले को हाई कोर्ट में बुधवार को चुनौती देने के लिए याचिका दायर की और फिर इसे वापस भी ले लिया। बुधवार को याचिका पर दो घंटे तक सुनवाई हुई, मगर बाद में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स ने याचिका वापस ले ली। गौरतलब है कि ठियोग विधानसभा चुनाव क्षेत्र से विद्या स्टोक्स का मंगलवार को नामांकन रद्द कर दिया गया था। विद्या स्टोक्स के नामांकन संबंधी फार्म-बी में त्रुटियां पाई गई थीं। अब ठियोग से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक राठौर ही मैदान में रह गए हैं। स्टोक्स व दीपक राठौर दोनों ने ही कांग्रेस की ओर से नामांकन भरा था। अपने नामांकन में दीपक ने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से अधिकृत पत्र लगाया था, जबकि विद्या स्टोक्स के पास पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू का हस्ताक्षरित पत्र था। अब याचिका वापस लेने के साथ ही ठियोग चुनाव क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से कांग्रेस के अंदर चला हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा खत्म हो चुका है। अब कांग्रेस की ओर से दीपक  राठौर ही प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करेंगे। कानून विशेषज्ञों के मुताबिक विद्या स्टोक्स के पास अब भी 18 दिसंबर के बाद इलेक्शन पिटीशन का विकल्प खुला है, जिसके तहत स्टोक्स चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस चुनाव को हाई कोर्ट में चुनौती दे सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App