नाहन में दुकानें सस्ती दरों पर की अलाट

By: Oct 15th, 2017 12:05 am

नाहन – प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों की जमीनों को लीज पर देने की प्रक्रिया भले ही अभी शुरू भी नहीं हुई है, परंतु सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में स्थित ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर की जमीनों पर मंदिर समिति द्वारा चंद लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए मंदिर समिति ने गुपचुप तरीके से दुकानों का निर्माण कर शहर में विवाद पैदा कर दिया है। शहर में जहां चाहकर भी लोगों को मुंह मांगे दामों पर किराए के लिए दुकानें नहीं मिल रही है, वहीं कालीस्थान मंदिर समिति द्वारा बेहद ही सस्ती दरों में बड़ी-बड़ी दुकानें चेहतों को किराए पर दे दी हैं। यही नहीं इन दुकानों में न तो मंदिर समिति द्वारा मीडिया भी समाचार पत्रों में नीलामी को लेकर टेंडर निकाले गए न ही शहर में प्रचार प्रसार किया गया। गुपचुप तरीके से मंदिर समिति ने केवल पांच लोगों को सस्ती दरों में दुकानें अलॉट कर विवाद पैदा कर दिया है। अब इस मामले में शहर के लोग मंदिर समिति को न्यायालय में घसीटने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही जिला प्रशासन को भी इस मामले में एक शिकायत तैयार की गई है जिसमें लोगों के हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर के पिछले हिस्से में एक पार्क बना हुआ था। इस पार्क में बच्चों व वृद्ध लोगों के घूमने के लिए झूले व बैंच लगे हुए थे। इसी पार्क के एक हिस्से में मंदिर समिति ने पांच बड़ी-बड़ी दुकानें बना डाली हैं। हैरानी की बात तो यह है कि बड़ी-बड़ी दुकानों को मात्र 4150 रुपए मासिक किराए पर अलॉट किया गया है। बता दें कि नाहन शहर में साधारणतयः सड़क पर स्थित दुकानों का किराया 10 से 15 हजार रुपए मासिक है। कालीस्थान मंदिर की दुकानों के आबंटन का विरोध कर रहे नाहन के नया बाजार निवासी राजेश बंसल, सविता राणा, बाबू राम भारद्वाज, राहुल अग्रवाल, नीरज सिंघल, रमेश गुप्ता, राकेश गर्ग, अनुराग बंसल, बलबीर राणा, अजय कुमार, दीपक बंसल ने बताया कि दुकानों का आबंटन पूर्ण रूप से बिना प्रचार के किया गया है।

दुकानों के आबंटन का बाकायदा प्रचार

नाहन स्थित कालीस्थान मंदिर समिति के सचिव स्वामी तीर्थानंद ने बताया कि दुकानों के आबंटन में बाकायदा प्रचार किया गया था। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा जो किराया निर्धारित किया गया है उस पर दुकानों का अलॉटमेंट हुआ है। अलॉटमेंट में फिलहाल तीन साल का एग्रीमेंट रखा गया है तथा प्रत्येक दुकानदार से एक-एक लाख रुपए की एफडीआर ली गई है। उन्होंने कहा कि समिति आगामी वर्षों में किराया बढ़ाएगी। उन्होंंने कहा कि अभी ओर दुकानों का भी अलॉटमेंट होना है जिसके लिए बाकायदा ऑक्शन नोटिस निकाले जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App