नाहन में हर्षोल्लास से मनाया दशहरा पर्व

By: Oct 1st, 2017 12:05 am

नाहन — बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा को जिला मुख्यालय नाहन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार देर शाम को चौगान मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से मतदान के अधिकार को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। शनिवार देर शाम को नगर परिषद की ओर से आयोजित दशहरा पर्व कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर ने विजय दशमी के मौके पर रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों को आग लगाई। चौगान मैदान में पहली बार रावण के पुतले को रथ पर आरूढ़ किया गया था जो उपस्थित लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। लोगों ने नगर परिषद के इस नए प्रयास की न केवल सराहना की बल्कि सुझाव भी दिया कि जिला मुख्यालय में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम विजय दशमी के अवसर पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए। शहर के लोगों का कहना है कि नाहन शहर में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है, जबकि अन्य सभी शहरों व कस्बों में जिला स्तरीय व उपमंडलीय कई सांस्कृतिक संध्याएं लोगों के मनोरंजन के लिए आयोजित की जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App