नियुक्त निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षकों ने कार्यभार संभाला

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

सोलन — भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षकों  ने कार्यभार संभाल लिया है। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने दी। उन्होंने कहा कि 50-अर्की, 51-नालागढ़ तथा 52-दून विधानसभा क्षेत्रों में व्यय अनुश्रवण के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अविनाश बंसल को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें मोबाईल नंबर 086289-46744 तथा 089889-73101 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 53-सोलन (अनुसूचित जाति) तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अभिषेक नारंग को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें मोबाईल नंबर 086289-37388 तथा 89889-73088 पर संपर्क किया जा सकता है। राकेश कंवर ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले व्यय पर नजर रखी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन पर्यवेक्षकों से विचार-विमर्श के उपरांत पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात कर दिए गए हैं। राकेश कंवर ने कहा कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में इंडियन बैंक बद्दी के सहायक शाखा प्रबंधक हरजीत सिंह को सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। उन्हें मोबाइल नंबर 098158-12206 अथवा ई-मेल पर संपर्क किया जा सकता है। 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की बातल शाखा के सहायक प्रबंधक सुनील कुमार साहु को सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। उन्हें मोबाइल नंबर 086298-55440 अथवा ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है। 52-दून विधानसभा क्षेत्र के लिए पंजाब नैशनल बैंक जगजीत नगर के सहायक प्रबंधक संजीव ठाकुर को सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें मोबाईल नंबर 98160-02357 अथवा ई-मेल पर संपर्क किया जा सकता है। 53-सोलन (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के लिए सीआईआर कसौली के उप-सहायक निदेशक अनुराग सांख्यान को सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें मोबाइल नंबर 099114-71865 अथवा ई-मेल पर संपर्क किया जा सकता है। 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया सोलन के सहायक प्रबंधक अतुल चावला को सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें मोबाइल नंबर 92185-18933 पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App