नेता के चहेतों ने बना दिए खोखे

By: Oct 8th, 2017 12:05 am

बिलासपुर – सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण एवं विकास मंच के अध्यक्ष डा. केडी लखनपाल ने शहर में अवैध कब्जों को लेकर सरकार व विधायक की घेरेबंदी की है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेशों के बाद भी सदर विधायक ने अपने चेहते लोगों से शहर में पिछले पांच सालों में बेतहाशा अतिक्रमण सरकारी जमीन पर करवा कर सैकड़ों खोखे बना दिए है, जिसमें बिलासपुर नगर परिषद का सहयोग भी भरपूर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया तो एक नेता ने अधिकारियों को डरा धमका कर वो भी अधर में ही काम बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि वन विभाग की भूमि पर जेसीबी रात-दिन लगी है, जिला में बिना वन विभाग की मंजूरी के कोई 25 सड़कें दादागिरी के चलते निकाल दी गई, लेकिन सरकार व विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि क्या विभाग के बड़े-बड़े अधिकारियों को इस बात का पता नहीं है या फिर वह इस सब पर चुप्पी साधे बैठे हैं। क्या अधिकारी बिना शिकायत के अवैध कार्य का संज्ञान ही नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के बहाने इस समय शिलान्यासों और उद्घाटनों की एक बाढ़ सी आ गई है। राजनेता अफसरशाही को दवाब की राजनीति के चलते बिना बजट ही शिलान्यास करवाने तथा आधे अधूरे स्कीमों का उद्घाटन करने तथा जल्दी-जल्दी नौकरियों की नियुक्तियों कराने के लिए मजबूर कर रहे हैं और अधिकारी व प्रदेश के अफसरशाही इस इंतजार में है कि कब जैसे आचार संहिता लगे और वह इन उल्टे-सीधे कार्यों से निजात मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App