नौ अक्तूबर से लगाए जाएंगे जांच शिविर

By: Oct 5th, 2017 12:02 am

यमुनानगर में रेडक्रॉस सोसायटी खंड स्तर पर दिव्यांगों का करेगी फ्री चैकअप

यमुनानगर     —  जिला प्रशासन एवं रेडक्रॅस सोसायटी यमुनानगर द्वारा एलिम्कों भारत सरकार के सहयोग से निःशुल्क निःशक्त जांच शिविरों का आयोजन नौ अक्तूबर से 14 अक्तूबर  तक खंड स्तर पर जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान रोहतास सिंह खरब ने बताया कि निःशुल्क निःशक्त जांच शिविरों में तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैसाखी एवं कृत्रिम अंग व अन्य सहायक उपकरण प्राप्त करने के जरूरत मंद निःशक्तजन शिविरों में पहुंच कर जांच करवाएं।  उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान श्री खरब ने बताया कि जगाधरी विकास खंड ने निःशुल्क निःशक्त जांच शिविर का आयोजन बस स्टैंड यमुनानगर के नजदीक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रेडक्रॉस सोसायटी यमुनानगर में नौ अक्तूबर को, दस अक्तूबर को बिलासपुर खंड के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में, सढौरा खंड के लिए 11 अक्तूबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सढौरा में, सरस्वती नगर के लिए 12 अक्तूबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सरस्वती नगर में, रादौर खंड के लिए 13 अक्तूबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रादौर में तथा छछरौली खंड के लिए 14 अक्तूबर 2017 को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय छछरौली में निःशुल्क निःशक्त जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निःशक्तजनों से अपील की है कि वे शिविरों में अपने साथ अपनी विकलांगता  दर्शाती हुई फोटो, आय प्रमाण पत्र जो सरपंच अथवा नगर निगम पार्षद, नगर पालिका पार्षद द्वारा प्रमाणित हो, विकलांगता प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड, राशन कार्ड की फोटो प्रति भी साथ लेकर आए। उन्होंने कहा कि ऐेसे निःशक्तजन जिन्होंने पूर्व में उपरोक्त सहायक उपकरण प्राप्त किए हैं और उन्हें प्राप्त किए हुए अभी तीन वर्ष नहीं हुए हैं, वे पात्र नहीं होंगे। श्री खरब ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोगों तक जानकारी पहुंचाएं।

जानकारी को नंबर जारी

इन निःशुल्क निःशक्त जांच शिविरों के बारे में अधिक जानकारी जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय यमुनानगर में व इस कार्यालय के फोन नंबर 01732-237892 पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App