पंजाब में बिजली महंगी

By: Oct 24th, 2017 12:02 am

स्टेट पावर कारपोरेशन का 9.33 फीसदी तक दाम बढ़ाने का फैसला

 चंडीगढ़— पंजाब में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। स्टेट पावर कारपोरेशन ने 9.33 फीसदी तक बिजली की दर बढ़ाने की घोषणा की है। पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों में लगभग दस फीसदी की वृद्धि करने का फैसला किया है। नए आदेशों अनुसार दलितों तथा किसानों को 200 यूनिट फ्री मिलती रहेगी। आयोग की अध्यक्ष कुसुमजीत सिद्धू ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दरों में 9.33 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। ये दरें इस वर्ष अप्रैल से लागू होंगी। घरेलू उपभोक्ताओं को सात से 12 फीसदी तथा व्यावसायिक क्षेत्र को आठ से दस फीसदी अतिरिक्त विद्युत शुल्क देना पड़ेगा। इन दरों में करीब दो साल बाद इजाफा किया गया है। घरेलू तथा व्यावसायिक स्तर पर की गई वृद्धि एक अप्रैल से मानी जाएगी और इसका भुगतान अगले नौ माह में बिल के साथ समायोजित किया जाएगा। नई इंडस्ट्री पॉलिसी के अनुसार सरकार की ओर से घोषित पांच रुपए प्रति यूनिट की दर से पहले ही तय कर दी गई हैं जो पहली नवंबर से लागू होंगी। आयोग की ओर से जारी नई दरें घरेलू तथा व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर लागू होंगी। इंडस्ट्री की दरों का बढ़ा हुआ हिस्सा सरकार सबसिडी के तौर पर सरकार पॉवरकाम को देगी। इससे घरेलू तथा व्यावसायिक उपभोक्ता पर ज्यादा भार पड़ेगा। दोनों वर्गों पर नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी और उन पर पड़ने वाला भार अगले नौ माह तक देना होगा। बिजली की नई दरों के अनुसार खेती के लिए दी जाने वाली बिजली सबसिडी अब छह हजार करोड़ सालाना होगी जो पिछले वित्त वर्ष में 5600 करोड़ थी। दलितों को दो सौ यूनिट प्रति माह दी जाने वाली बिजली का शुल्क 1200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया है जो इससे पहले 167 करोड़ रुपए था। पिछड़ा वर्ग की सबसिडी 700 करोड़, स्वतंत्रता सेनानियों को एक करोड़ रुपए की बिजली दी जाएगी। इस तरह यह सबसिडी कुल आठ हजार करोड़ रुपए बनेगी।

पॉवरकाम को देंगे 900 करोड़ एडवांस

आयोग के अनुसार सरकार ने पिछले साल की सबसिडी का 2900 करोड़ रुपए पॉवरकाम को नहीं दिया। नए साल के टैरिफ में इसे जोड़ा जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2017-18 से हर साल पॉवरकाम को 900 करोड़ रुपए एडवांस में दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App