पटियाला में खुली उज्जीवन बैंक की ब्रांच

By: Oct 30th, 2017 12:02 am

पटियाला- देश में बैंकों का विस्तार इस बात का प्रमाण है कि देश आर्थिक मायनों में प्रगति की ओर अग्रसर है जबकि बैंक से जुडने वाले ग्राहक इस बात के सूचक है कि देश में लोग वित्तीय साक्षरता की ओर काफी सजग हो रहे हैं । यह बात रविवार को पटियाला जिले के नाबार्ड के डिस्ट्रिक डिव्लपमेंट मेनेजर जेपीएस औजला ने छोटी बारादरी स्थित उज्जीवन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन करते हुए कही । उन्होनें कहा कि पटियाला प्रदेश की आर्थिक परिदृश्य में महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है और बैंक की इस नई शाखा ने शहर और इसके साथ लगते क्षेत्रों के लिए नए आयाम पैदा होंगें। उन्होंनें बैंक के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शाखा का उद्घाटन किया। वर्तमान में उज्जीवन की पंजाब और हरियाणा में नौ शाखाएं हैं तथा पंजाब में अपने विस्तार के अंर्तगत इसी सप्ताह संगरुर और पटियाला में उज्जीवन बैंक की शाखाएं खोलने जा रहा है। राष्ट्रीय परिदृश्य में बैंक की वर्तमान में 16 राज्यों में 103 शाखाएं हैं इस अवसर पर बैंक के एमडी और सीईओ समित घोष ने कहा कि हमें पटियाला में अपनी शाखा खोलकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। पिछले आठ माह में अपने बैंक विस्तार को आयाम दिया हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App