पल्लवी-निखिलेश की पेंटिंग ने लूटा दिल

By: Oct 10th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – कांगड़ा आर्ट्स प्रोमोशन सोसायटी ने दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइन में बच्चों के लिए नैन सुख पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कंपीटीशन में 18 स्कूलों से कुल 145 छात्रों न भाग लिया। सारिका सिंह प्रसिद्ध कलाकार ने समारोह में विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई। डा. अक्षय चंचल और वरुण रतन सिंह ने बच्चों को संक्षिप्त इतिहास और कांगड़ा पेंटिंग्स के मूल के साथ उजागर किया । कांगड़ा आर्ट्स प्रोमोशन सोसायटी के विभिन्न कलाकारों द्वारा कांगड़ा पेंटिंग बनाने की प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया।  नैन सुख चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं में जूनियर वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं तक में पहला पुरस्कार पल्लवी आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट, दूसरा पुरस्कार यूलेंढ कांशी राम मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल व तृतीय पुरस्कार मुस्कान शर्मा  आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट को दिया गया।  वरिष्ठ श्रेणी में कक्षा नौवीं से जमा दो में पहला पुरस्कार निखिलेश आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट, दूसरा पुरस्कार  अनन्या ठाकुर बीडी डीएवी स्कूल  और तीसरा पुरस्कार शबनम गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला को दिया गया। विजेताओं के बीच कुल 12 हजार पुरस्कार राशि प्रदान की गई। पुरस्कार के अलावा शीर्ष दस उभरते कलाकारों का केएपीएस द्वारा चयन किया जाएगा और उन्हें तीन महीने की अवधि के लिए धर्मशाला में जिला संग्रहालय में चितरा आर्ट स्कूल में कांगड़ा लघु विद्यालय की कला को जानने का अवसर दिया जाएगा। प्रतियोगिता से 15 चयनित पेंटिंग मैक्सिमस मॉल में और आसपास के विभिन्न स्थानों में एक महीने के लिए प्रदर्शित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App