पसीने की जगह निकलता है खून

By: Oct 25th, 2017 12:04 am

सोचिए, अगर आपके शरीर से पसीने की जगह खून निकलने लगे तो। 21 साल की एक युवती को ऐसी ही गंभीर बीमारी हो गई है, जिसमें उसके चेहरे और हथेलियों से पसीने के साथ खून निकलता है। जब इस युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इटली के डाक्टर भी हैरान रह गए। उन्हें कुछ समझ में नहीं आया, क्योंकि युवती की त्वचा पर किसी चोट के निशान भी नहीं थे। युवती के मुताबिक, सोने के दौरान या फिर कोई शारीरिक काम करते वक्त उसके शरीर से लगातार खून निकलने लगता है। हैरानी की बात यह है कि खून निकलना तब और तेज हो जाता है, जब युवती भावुक होती है। यह प्रक्रिया करीब एक से पांच मिनट तक जारी रह सकती है। पिछले तीन साल से युवती असामान्य ब्लीडिंग से परेशान है। कई जांचों के बाद डाक्टरों ने पुष्टि की है कि महिला का ब्लड काउंट और ब्लड क्लॉटिंग सामान्य है। डाक्टरों ने पाया कि वह एक अत्यधिक दुर्लभ बीमारी हेमाटोहीड्रोसिस से ग्रस्त है। इस बीमारी में इनसान की बिना फटी त्वचा से खून निकलता है। यह बीमारी 100 करोड़ लोगों में से एक को होती है। उपचार के बाद खून निकलने की मात्रा में कमी तो आई है, पर अभी तक इसे पूरी तरह से रोका नहीं जा सका है। ऐसा माना जाता है कि तनाव बढ़ने पर स्वेद ग्रंथियों के आसपास वाली खून की नलिकाएं दबाव बनाती हैं, जिससे त्वचा पर पसीने के साथ खून भी निकलने लगता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App