पहली बार अमरीका से आगे निकला एशिया

By: Oct 28th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— अरबपतियों की संख्या के मामले में एशिया पहली बार अमरीका से आगे निकल गया है। इस वक्त एशिया में अरबपतियों की संख्या अमरीका के मुकाबले ज्यादा हो गई है। हालांकि अमरीका अरबपतियों की संपत्ति के मामले में अब भी सबसे आगे है। एशिया की बात करें तो चीन में हर तीसरे सप्ताह एक व्यक्ति अरबपति बनता है। अगर इसी स्पीड से एशिया में अरबपतियों की संख्या बढ़ती रही तो अगले चार साल में अरबपतियों की संपत्ति के मामले में यह अमरीका से आगे निकल जाएगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो अरबपतियों की तादाद बढ़ने से कला और खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। यूबीएस और प्राइस वाटर हाउस कूपर्स के द्वारा किए गए डेटा ऐनालिसिस से यह जानकारी निकलकर सामने आई है। इस डाटा के अनुसार दुनिया के नए अरबपतियों में से 75 फीसदी लोग भारत और चीन से हैं। इस समय एशिया में कुल 617 अरबपति हैं, जिनमें से 117 नए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App