पांच के नामांकन रद्द, 66 मैदान में

By: Oct 25th, 2017 12:05 am

मंडी —  विधानसभा चुनाव-2017 के लिए जिला मंडी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की मंगलवार को संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जांच की गई। इनमें से पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किए गए। इसके साथ अब चुनाव मैदान में 66 योद्धा रह गए हैं। नामाकंन प्रकिया के दौरान मंडी जिला की दस विस क्षेत्रां में 71 लोगों ने नामाकंन पत्र दाखिल किए थे, जबकि जांच पड़ताल के दौरान पांच नामांकन पत्र अधूरे पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी मदन चौहान ने बताया कि सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार नरेश कुमारी, जोगिंद्रनगर से आजाद उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह ठाकुर, नाचन से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भगत राम, बल्ह से कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार रिंपल तथा भाजपा के कवरिंग उम्मीदवार के हंस राज का नामांकन पत्र रद्द किया गया, जबकि सरकाघाट, धर्मपुर, द्रंग, सिराज, सदर तथा करसोग निर्वाचन क्षेत्रों से सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। नामाकंन पत्र सही पाए जाने के बाद नाम वापसी के लिए प्रत्याशियों के पास 26 अक्तूबर तक का समय बचा है। वहीं, नामाकंन पत्रों की जांच के बाद अब दिग्गज नेताओं में कौल सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर, जयराम ठाकुर, अनिल शर्मा, प्रकाश चौधरी, सोहन लाल ठाकुर, राकेश जम्वाल, चंपा ठाकुर, इंद्र सिंह गांधी, कर्नल इंद्र सिंह और अन्य नेताओं का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App