पांवटा में फैला 25 लाख का प्रदूषण

By: Oct 21st, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब मे दीवाली पर करीब 25 लाख तक की आतिशबाजी लोगों द्वारा की गई। इस 25 लाख के प्रदूषण से शुक्रवार को वायु में प्रदूषण का अहसास होने लगा। पांवटा मे कई घरों मे अमूमन 50 हजार रुपए तक के पटाखे चलाए जाते हैं। इस बार भी खूब आतिशबाजियां हुई। हालांकि प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की कई स्थानों पर खूब धज्जियां उड़ाई गई। देर रात तक लोगों को भारी धमाकों वाले पटाखे भी फाडे़। गुरुवार रात दस बजे के आसपास तो पटाखों की आवाज के आगे कुछ और सुनाई नहीं दे रहा था। हालांकि इस बार भी चाइना के प्रोडक्ट न खरीदने की सोशल मीडिया की अपील का पांवटा में भी असर देखने को मिला। यहां पर लोगों ने चाइनीज लाइटों और कैंडल को न कही। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कुछ ही घरों मे चाइनीज लाइटें लगी दिखाई दीं। इस दौरान आगजनी और सड़क दुर्घटना की एक-दो घटनाएं सामने आई। सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य दुर्घटना में एक घायल हो गया। वहीं बांगरण चौक पर देर रात को एलजी के शोरूम के उपरी मंजिल पर आग लगने से काफी नुकसान हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App