पांवटा में शराब की 18 भट्ठियां नष्ट

By: Oct 26th, 2017 12:10 am

पांवटा साहिब —  पांवटा पुलिस ने यहां खारा के जंगल में अवैध कच्ची शराब तैयार करने वाले माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान की अगवाई में टीम ने बुधवार तड़के तीन टीमें बनाकर जंगल में दबिश देकर जहां 18 अवैध शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ डाला, वहीं करीब 13 हजार लीटर कच्ची लाहण भी नष्ट करने के साथ-साथ कच्ची शराब के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 75 ड्रम भी तोड़ दिए। विधानसभा चुनाव से पूर्व हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि खारा क्षेत्र के जंगल में फिर से अवैध कच्ची शराब बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। सूचना यह भी थी कि इस कच्ची शराब का इस्तेमाल चुनाव के दौरान वोटरों के लिए किया जा सकता है। सूचना पर बुधवार तड़के ही करीब पांच बजे डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान, थाना प्रभारी पांवटा जसवीर सिंह और थाना प्रभारी माजरा सेवा सिंह की अगवाई में तीन अलग-अलग टीमों ने जंगल में दबिश दी। मौके पर पाया गया कि करीब 18 भट्टियों पर रखे गए 75 ड्रमों में कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। हालांकि शराब माफिया मौके से फरार हो चुके थे, लेकिन भट्टियों पर भारी संख्या में ड्रम रखकर लाहण तैयार की जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया। इस कार्रवाई में पुलिस को करीब छह घंटे लग गए जिससे साबित होता है कि अवैध शराब माफिया कितने बड़े स्तर पर अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहे हैं। इसके लिए जंगल की आड़ ली जा रही है। इससे पहले भी पुलिस और वन विभाग उक्त जंगल में कई बार छापेमारी कर भट्टियों को नष्ट कर चुका है, लेकिन फिर भी यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ रही है। बुधवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने मौके पर खारा क्षेत्र के निम्बु खाला, सुक्का खाला, लाडा खाला तथा जम्बू खाला मेें तीन टीमें बनाकर छापेमारी की गई। इस दौरान टीमों ने 18 भट्टियों समेत 75 ड्रम और करीब 13 हजार लीटर कच्ची लाहण को पूरी तरह से तहस-नहस किया। बताया जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं की कमर टूट गई है। पुलिस उपमंडल अधिकारी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। वन विभाग को भी उक्त जंगल में नियमित गश्त करने को लिखा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App