पालमपुर से आजाद लड़ेंगे प्रवीण

By: Oct 21st, 2017 12:05 am

पालमपुर – पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार पालमपुर से चुनाव लड़ेंगे। समर्थकों के लगातार बढ़ते दबाव के बीच प्रवीण ने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस संदर्भ में प्रवीण समर्थकों की हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि प्रवीण 23 अक्तूबर को नामांकन पत्र भरेंगे। शुक्रवार को प्रवीण के समर्थक उनके निवास पर पहुंचे थे और यहां लंबे समय तक चली बैठक में प्रवीण को चुनाव मैदान में उतरने को मनाया गया। इस बीच सांसद शांता कुमार भी प्रवीण कुमार के निवास पर पहुंचे और उन्होंने प्रवीण समर्थकों का रोष शांत करने और पार्टी के खिलाफ  न जाने की नसीहत दी, लेकिन प्रवीण की टीम किसी सूरत में मानने को तैयार नहीं हुई। पालमपुर भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह, सुदर्शन जम्वाल, अजेश अवस्थी, राजेंद्र कुमार, अनिल राणा, अमर सिंह, शेर सिंह, अशोक राणा, अमर सिंह सहित अनेक मोर्चों और प्रकोष्ठों के करीब दो सौ लोगों का इस्तीफा दिए जाने का दावा प्रवीण कैंप कर रहा है। प्रवीण समर्थक मिलाप चंद व अन्य का कहना है कि प्रवीण कुमार ने बतौर विधायक पालमपुर के विकास में बेहतरीन काम किया था और उसके बाद भी लगातार पांच साल फील्ड के संपर्क में रहे।  पूर्व विधायक प्रवीण कुमार द्वारा चुनाव मैदान में उतरने की बात कहे जाने के बाद अब सबकी निगाहें सांसद शांता कुमार पर टिक गई हैं। शांता कुमार पालमपुर से लगातार प्रवीण को टिकट दिए जाने की पैरवी कर रहे थे, वहीं उन्होंने प्रवीण समर्थकों को पार्टी के फैसले की खिलाफत न करने को भी कहा है। अब जबकि शांता के खास सिपहसालार प्रवीण कुमार चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं। देखना यह होगा की शांता कुमार क्या रुख अपनाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App