पीएमओ के आदेश, जल्द निपटाएं काम

By: Oct 26th, 2017 12:05 am

चंबा —  चंबा जनहित संगठन की ओर से जिला के पिछडे़पन समेत नए बस अड्डे का असुरक्षित जगह निर्माण की शिकायतों का पीएमओ ने कड़ा संज्ञान लिया है। पीएमओ की ओर से हिमाचल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जिलावासियों की मांगों व समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश जारी किए हैं। यहां जारी एक सांझे बयान में चंबा जनहित संगठन के संयोजक डा. शादीलाल शर्मा, प्रधान किशोर शर्मा और सदस्य विजय शर्मा व सरदार भगत सिंह ने बताया कि गत अपै्रल माह में चंबा जिला की ज्वलंत समस्याओं व मांगों के निपटारे के अलावा रावी नदी के किनारे असुरक्षित जगह नए बस अड्डे के निर्माण की शिकायत प्रधानमंत्री को भेजी गई थी। इस शिकायत पत्र पर प्रधानमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया है। पीएमओ की ओर से हिमाचल के मुख्य सचिव को पत्र में उल्लेखित मांगों व समस्याओं के निपटारे को लेकर सकारात्मक कार्रवाई कर लोगों को राहत प्रदान करने को कहा गया है। और इस संदर्भ में उठाए गए कदमों की जानकारी पीएमओ को देने की बात भी कही गई है। उन्होंने चंबा जनहित संगठन की ओर से उठाई गई मांगों व समस्याओं पर गंभीरता दिखाकर कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहेदिल से आभार प्रकट किया है। उन्होंने साथ ही परेल में रावी नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित पुल के ध्वस्त होने की जांच के लिए हाई पावर कमेटी गठित करने की मांग भी की है। और पुल निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई मांगी है। बहरहाल, प्रधानमंत्री कार्यालय ने चंबा जनहित संगठन की मांगों व समस्याओं को भेजे गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App