पीओएस मशीन से मिलेगा राशन

By: Oct 5th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  इस बार प्रदेश के उपभोक्ताओं को अक्तूबर माह का राशन कोटा डिजिटल राशनकार्ड के आधार पर पीओएस मशीन के माध्यम से मिलेगा। इस बाबत सरकार ने सभी जिला नियंत्रकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। खास बात यह है कि समस्त डिपो धारकों के लिए राशन वितरण का कार्य पीओएस मशीन के माध्यम से करना सुनिश्चित किया गया है और यदि कोई शिकायत आती है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के जिला नियन्त्रक खेम चंद ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त राशनकार्ड उपभोक्ताओं को माह अक्तूबर का राशन डिजिटल राशन कार्ड के आधार पर पीओएस मशीन के माध्यम से वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा अपने डिजिटल राशन कार्ड अपने डिपो धारक से प्राप्तनहीं किए गए हैं। वे शीघ्र अपने डिजिटल राशन अपने-अपने डिपो से प्राप्त कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिस उपभोक्ता का डिजीटल राशन कार्ड डिपो धारक के पास उपलब्ध नहीं होगा, वे उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट पर राशन कार्ड पर क्लिक करके अपने आधार नंबर को डालने पर डिजिटल राशन कार्ड के नंबर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड डिपो के नाम से गलत बन गए हैं उन राशन कार्डों को उपभोक्ता स्वयं विभागीय वेबसाइट पर अपडेट राशनकार्ड डिटेल पर क्लिक करें तथा डिजिटल राशन कार्ड नम्बर डालने पर प्रत्येक सदस्य के नाम के आगे दी गई ऑपशन पर जाकर आधार नंबर, मोबाइल नंबर, खाता संख्या, बैंक का नाम, कोड और बैंक ब्रांच को अपलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में राशन कार्ड के संबंध में विकास खंड निरीक्षक सदर व श्रीनयनादेवी के लिए मोबाईल संख्या 9418603281 पर, विकास खंड निरीक्षक घुमारवीं मोबाइल संख्या 9816882253 व विकास खंड निरीक्षक झंडूता मोबाइल संख्या 8628982747 तथा विभागीय दूरभाष 01978-222349 पर अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत समस्त डिपो धारक राशन वितरण का कार्य पीओएस मशीन के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय निरीक्षकों से प्राप्त डिजिटल राशन कार्डों को शीघ्र संबंधित उपभोक्ता को वितरित करना सुनिश्चित करें तथा जो राशन कार्ड उन डिपो से संबंधित नहीं है उन्हे शीघ्र संबंधित निरीक्षक के कार्यालय में वापस करें, ताकि उन्हें संबंधित राशन कार्ड धारक को उपलब्ध करवाया जा सके।

खराबी आने पर करनी होगी कंपलेंट

जिला नियंत्रक के अनुसार पीओएस मशीन प्रिंटर की किसी भी खराबी के लिए कंपनी के फील्ड मेकेनिक व जिला कार्यालय को दूरभाष पर डिपो धारक अपनी शिकायत दर्ज करवाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App