पुरानी पेंशन को अंतिम प्रयास

By: Oct 6th, 2017 12:01 am

आज होलीलॉज में विक्रमादित्य-प्रतिभा सिंह से मिलेंगे कर्मचारी

मटौर —  लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे प्रदेश के हजारों सरकारी मुलाजिम शुक्रवार को शिमला में आखिरी प्रयास करेंगे। हजारों कर्मचारी शुक्रवार सुबह 8ः30 बजे होलीलॉज में इकट्ठे होंगे और युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह से मिलेंगे। बताते हैं कि प्रदेश के हर जिला से भारी संख्या में कर्मचारी होलीलॉज पहुंचेंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखेंगे। अगर उनकी मुलाकात सकारात्मक रही तो हजारों कर्मचारी सरकार के साथ खड़े रहेंगे, लेकिन यदि कोई हल न निकला तो विधानसभा चुनावों में इसका जवाब देने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। कर्मचारी मुख्यमंत्री के समक्ष कई बार अपनी मांग को रख चुके हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न महकमों में सेवाएं दे रहे कर्मचारी पिछले दो साल से डीसीआरजी और पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। सरकार ने पिछले माह कैबिनेट में डीसीआरजी की मांग पूरी करके कर्मचारियों को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई, लेकिन ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग धरी की धरी रह गई। उसके बाद बुधवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट की अंतिम मीटिंग भी हो गई, लेकिन उसमें भी कर्मचारियों का कोई जिक्र नहीं हुआ। कर्मचारियों का कहना है कि जब नेताओं को पांच साल सत्ता में रहने के बाद ताउम्र पेंशन का लाभ दिया जा सकता है तो उन्हें क्यों नहीं।

एनएसपीईए ने मांगा सहयोग

न्यू पेंशन स्कीम इंप्लाई एसोसिएशन (एनएसपीईए) के राज्य संगठन सचिव कुशाल शर्मा, राज्य महासचिव भरत शर्मा, मुख्य सलाहकार लीला दास चौहान ने बताया कि हमने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया है पुरानी पेंशन बहाली की इस अंतिम चरण की लड़ाई में अपनी सहभागिता निर्धारित करें और भारी संख्या में होलीलॉज पहुंचें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App