पेंशनरों को मिले एक हजार मासिक मेडिकल भत्ता

By: Oct 11th, 2017 12:05 am

सिहुंता – पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता इकाई की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को धुलारा पंचायत भवन परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर ने की। बैठक में पेंशनरों की मांगों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर भविष्य की रणनीति तय की गई। बैठक में वक्ताओं ने सरकार से मेडिकल भत्ते की राशि को साढ़े चार सौ रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए प्रतिमाह करने की मांग उठाई। वक्ताओं ने 65 से 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों की मूल पेंशन में पांच से पंद्रह फीसदी देय पेंशन भत्ते को मूल पेंशन में शामिल कर राहत प्रदान करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि बैठक में वक्ताओं ने इंडेन गैस एजेंसी शाहपुर की ओर से सिलेंडरों का वितरण मुख्य मार्ग तक करने से लोगों को पेश आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गई। गैस सिलेंडर की सप्लाई ग्रामीण सड़कों पर न होने से लोगों को पांच से छह किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है। और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री व प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर सिलेंडरों की आपूर्ति ग्रामीण सडकों पर सुनिश्चित बनाने के निर्देश संबंधी गैस एजेंसी संचालक को देने का आग्रह किया। बैठक में पेंशनरों की अन्य पेंडिंग मांगों पर भी चर्चा की गई। बैठक में इकाई के मुख्य सलाहकार प्रीतम भारद्वाज, कोषाध्यक्ष करनैल सिंह राणा, महासचिव ओंकार सिंह चौहान, प्रेस सचिव सोमदत्त शर्मा, प्रकाश गोस्वामी, प्रीतम चंद, राज सिंह, रांझो राम, कमल कुमार व लेखराज राणा समेत साठ पेंशनरों ने हिस्सा लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App