प्रत्याशियों के सामने रखेंगे प्रश्न

By: Oct 25th, 2017 12:05 am

परवाणू – आने वाले विधानसभा चुनावों में विधानसभा क्षेत्र कसौली से चुनावी दंगल में उतरने वाले प्रत्याशियों की डगर अब आसान नजर नहीं आ रही है, क्योंकि परवाणूवासियों ने कुछ प्रश्न इस चुनाव में प्रत्याशियों के सामने रखने का मन बना लिया है। परवाणू शहर में हर वर्ष गर्मियों के मौसम में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है व पेयजल के लगातार बढ़ते रेटों के बारे में स्थानीय लोग सवाल खड़े करते रहे हैं। लोग इस बार सभी प्रत्याशियों से इसका प्रत्यक्ष जवाब या समाधान चाहते हैं, परंतु किसी भी प्रत्याशी का इस समस्या का जवाब देना मुश्किल होने लगा है। परवाणू क्षेत्र के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान सरकार ने कई स्कूल अपग्रेड किए हैं, लेकिन पर्याप्त स्टाफ  ना होने के चलते बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती रही, जिसकी कई बार जनप्रतिनिधियों ने सरकार से लगातार मांग करते रहे, जिसका जवाब भी भावी प्रत्याशियों को देना होगा। इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बेरोजगार रोजगार के घटते अवसरों से सरकार का रोजगार का अवसर देने का प्रयास भी असफल साबित हो रहा है। रोजगार के घटते अवसरों से निराश होकर युवा नशे के चुंगल में फांस रहे है क्षेत्र में नशा आसानी से उपलब्ध हो रहा है, जिस पर पुलिस विभाग भी नुकेल कसने में असफल साबित हो रहा है , जिसकी शिकायत परवाणू में जनप्रतिनिधि पुलिस विभाग तक कर चुके हैं, जिसके बारे में प्रत्याशियों को जनता को जवाब देना होगा।

कूड़े को खुले आम खड्डों में फेंका जा रहा

परवाणू में इंडस्ट्रीयल क्षेत्र होने के कारण परवाणू के साथ लगती खड्डों में प्रदूषण फैल रहा है । सरेआम इंडस्ट्रीयल कूड़े को खुले आम खड्डों में फेंका जा रहा है, जिससे खड्डों का पेयजल भी प्रदूषित होने लगा है वहीं कूड़े में सरेआम आग लगाने से परवाणू की आवो हवा में जहर फेल रहा है जिस पर जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है, जिसके बारे भी जनता इस बार प्रत्याशियों से सवाल करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App