प्रदेश के पुलिस थानों को 103 गाडि़यां जल्द

By: Oct 27th, 2017 12:15 am

नाहन – प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए हिमाचल पुलिस पूर्ण रूप से तैयार है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व ही हिमाचल पुलिस ने मई-जून से ही चुनाव संपन्न करवाने के लिए काम करना शुरू कर दिया था। यह बात हिमाचल पुलिस के महानिदेशक सोमेश गोयल ने गुरुवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि चुनावों के लिए हिमाचल पुलिस ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा 11500 पुलिस कर्मियों के साथ-साथ छह हजार होमगार्ड के जवान प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए तैनात किए जाएंगे। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के पुलिस थानों को 53 गाडि़यां, 50 मोटरसाइकिल दिए जाएंगे। इसके अलावा हिमाचल पुलिस के सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों को भी अब इनोवा कार मिलेगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक प्रदेश की सभी जेलों में क्लोज सर्किट कैमरे लगा दिए जाएंगे। पुलिस कस्टडी में हाल ही में हुई एक कैदी की मौत के बाद पुलिस थानों में पुलिस कस्टडी में रखे जाने वाले आरोपियों पर भी क्लोज सर्किट कैमरों व इंटर्नल वॉयस लोगर की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस के जवानों को भी साइबर क्राइम की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश में करीब अढ़ाई साल से हवलदार की ट्रेनिंग रुकी हुई थी, इसे शीघ्र आरंभ करवाया जा रहा है। पुलिस बल को साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके लिए हर जिला में एसआई यूनिट बनाए गए हैं तथा आईओ किट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का ऐसा राज्य है, जहां विदेशी बंदियों को जेलों से उनके परिजनों के साथ वीडियो चैट की सुविधा दी जाती है।

बिटिया प्रकरण पर कोई कमेंट नहीं

प्रदेश में चुनाव आचार संहिता से पूर्व प्रदेश के जिलों में चली पुलिस की भर्ती प्रक्रिया पर पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल ने कहा कि यह विभाग की नियमित प्रक्रिया थी। फिर भी इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर हिमाचल पुलिस ने हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखा है तथा हिमाचल चुनाव आयोग ने इस मामले को राष्ट्रीय चुनाव आयोग के समक्ष भेजा है। बिटिया प्रकरण पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में पूरी जांच की थी, परंतु सीबीआई के पास मामला होने के कारण वह इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App