प्रदेश मुख्य धारा में शामिल

By: Oct 4th, 2017 12:01 am

नड्डा बोले, ब्याज सहित चुकाएंगे एम्स की सौगात का कर्ज

बिलासपुर – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा  है कि हिमाचल अब तक देश की राजनीति में उपेक्षित ही रहा, लेकिन केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश मुख्य धारा में शामिल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की झोली भर दी है। करीब 70 लाख आबादी वाले हिमाचल को एम्स की सौगात दी है, जिसका हिमाचल के लोग मूल व ब्याज सहित ऋण चुकाएंगे। श्री नड्डा ने हिमाचल को एम्स देने के लिए लोगों की ओर से पीएम का आभार जताया। आभार रैली में श्री नड्डा ने कहा कि देश की राजनीति में अभी तक हिमाचल प्रदेश उपेक्षित ही रहा, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में हिमाचल प्रदेश मुख्य धारा में शामिल हो गया है। बिलासपुर में आने वाले प्रधानमंत्रियों ने केवल चुनाव प्रचार व वोट ही मांगें, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने लुहणू के ऐतिहासिक मैदान से प्रदेश के लोगों को एम्स की बहुत बड़ी सौगात दी है, जिससे उन प्रधानमंत्रियों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अंतर स्पष्ट दिखाई देता है। इससे पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोल डैम का शिलान्यास कर लोगों को सौगात दी थी, लेकिन अब मोदी ने यहां आकर स्वप्न को साकार किया है।

बयां किया विस्थापितों का दर्द

आभार रैली में जेपी नड्डा भावुक हो गए। उनकी स्पीच में देश हित में भाखड़ा विस्थापितों की कहानी उभर आई। उन्होंने कहा कि देश को रोशन करने लिए भाखड़ा डैम के कारण 300 गांव डूब गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ही विस्थापितों की उजड़ी कहानी को बसाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App