फतेहपुर को मॉडल बनाना वासु सोनी का सपना

By: Oct 9th, 2017 12:10 am

newsनूरपुर —  विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी, उद्योगपति एवं युवा नेता वासु सोनी के फतेहपुर हलके से कांग्रेस की टिकट का आवेदन करने से फतेहपुर विधानसभा से सियासी माहौल गरमाने लगा है। लोग वासु सोनी के नाम पर विचार करने लगे हैं। साथ ही युवाओं व लोगों का वासु सोनी की ओर रुझान बढ़ने लगा है। अगर कांग्रेस हाइकमान वासु सोनी के मन पर विचार कर उन पर भरोसा जताती है, तो सियासी समीकरण बदल सकते हैं। वासु सोनी पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं, जिससे इस हलके में उनका काफी जनाधार है। युवा नेता वासु सोनी के मन में एक उमंग है कि वह फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ खास करना चाहते हैं,  जिससे कि यह विधानसभा क्षेत्र  विकास की दृष्टि से  प्रदेश का अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बने। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यह विधानसभा क्षेत्र पर्यटन, औद्योगिक दृष्टि से विकसित हो और लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों। वासु सोनी एक अच्छे समाजसेवक हैं, जिन्होंने अभी तक समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कुछ वर्ष पहले क्षेत्र के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने का संकल्प लिया था और इसी के चलते उन्होंने रैहन के निकट देहरी में एक अच्छा स्कूल चला कर लोगों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है और यह स्कूल प्रदेश के अग्रणी स्कूलों में माना जाता है।  वासु सोनी के राजनीति में आने से लोगों में राजनीति को लेकर एक नई उम्मीद बनी है व उनका जोश बढ़ा है। लोग चाहते है कि कांग्रेस हाइकमान वासु सोनी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारे, जिससे पार्टी को इस हलके से जोरदार जीत मिले। गौरतलब है कि युवा कांग्रेस नेता वासु सोनी ने  पांच अक्तूबर को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के लिए कांग्रेस के टिकट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर दिया है। इस आवेदन के बाद जब वह वापस अपने विधानसभा क्षेत्र में आए तो उनका कंदोर व रैहन में  समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।  उल्लेखनीय है कि वासु सोनी फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख युवा नेता है और लोगों में उनका अच्छा जनाधार है। उधर, वासु सोनी लंबे समय से राजनीती में सक्रिय रहे हैं और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी की सेवा में जुटे रहे हैं। वह समाज सेवा में भी हमेशा आगे रहते हैं, जिस कारण वह लोगों में काफी लोकप्रिय हैं। अगर पार्टी  इस बार विधानसभा के लिए उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारती है, तो वह भारी मतों से जीत दर्ज कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App