फल-सब्जी की दुकानों पर रेड

By: Oct 5th, 2017 12:05 am

ऊना —  फेस्टिवल सीजन के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर दिख रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिठाई की दुकानों और फलों-सब्जियों की दुकान का निरीक्षण शुरू कर दिया है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई भी दुकानदार खिलवाड़ न कर सके। हालांकि अधिकतर स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर वर्ष त्योहारी सीजन के चलते निरीक्षण किए जाते थे, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से दुकानदारों के खिलाफ सख्त रैवेया अपनाया है। बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी ऊना डा. प्रकाश दड़ोच की अगवाई में सब्जी मंडी ऊना की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण के दौरान कोई भी फल व सब्जी विक्रेता फूड लाइसेंस नहीं दिखा पाए। सभी दुकानदारों को 10 दिन के भीतर लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए गए, जबकि लाइसेंस न बनवाने की दशा में सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान विभाग की टीम ने केले के दो स्टोरों (भंडारण) में भी दबिश दी, जिनमें निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को कृत्रिम ढंग से केले व अन्य फलों को न पकाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इसके अलावा एक स्टोर से विभागीय टीम द्वारा फ्रूट राइपनिंग गैस  (रिप्लेन टीम-6) के 20 कंटेनर भी जब्त किग गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 80 दर्जन खराब व कृत्रिम ढंग से तैयार किए गए केले मौके पर ही नष्ट कर दिए गए। ऊना व झलेड़ा में लगभग 25 मिठाई की दुकानों का भी निरीक्षण किया। करीब 30 किलोग्राम रंगदार व बिना ढकी खुले में रखी हुई मिठाई नष्ट की गई, वहीं टीम द्वारा दुकानदारों को चेतावनी दी गई। इस दौरान सीएमओ ऊना डा. पीसी दड़ोच, डेजिग्नेटेड आफिसर जगदीश धीमान, रजनीश व जसवीर भी शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App