फिर लाल हुआ अमरीका

By: Oct 3rd, 2017 12:05 am

( स्वास्तिक ठाकुर, पांगी, चंबा )

आतंक ने एक बार फिर से अपना घिनौना रूप दिखाया है, लेकिन इस मर्तबा विश्व की सबसे बड़ी शक्ति अमरीका निशाने पर रहा। अमरीका के लास बेगास के कैसिनो में 50 के करीब लोगों की मौत हो गई है और 200 के करीब लोग घायल हुए हैं। स्वाभाविक ही है कि अमरीका को इस हादसे का दर्द हुआ होगा, लेकिन यह उसका खुद का खरीदा हुआ दर्द है। अब तो अमरीका को पता चल ही गया होगा कि आतंकी राष्ट्र को फंडिंग करने का क्या मतलब होता है। बेशक यह हमला पाकिस्तान ने नहीं किया, लेकिन जिस पाकिस्तान को वह अब तक विकास के नाम पर खैरात बांटता रहा है, उसने भारत को बार-बार ऐसे जख्म दिए हैं। आतंकवाद को ‘गुड’ और ‘बैड’ के नाम पर बांटने वालों को अब यह समझ में आ जाना चाहिए कि आतंकवाद कभी तर्क और भावना को महसूस नहीं करता। उसे तो बस खून बहाना होता है और इस बार लास बेगास में भी उसने यही किया है। अमरीका को अपने ऊपर हुए पुराने हमले भी याद नहीं रहे और वह लगातार पाकिस्तान का हिमायती बनकर उसे फंडिंग करता रहा। अमरीका को यह भी भलीभांति एहसास था कि विकास के नाम पर पाकिस्तान को जो टुकड़े डाले जा रहे हैं, उससे वह भारत में आतंक फैलाने के लिए जखीरा तैयार करता है। सब कुछ जानकर आंखें मूंदने की मानों अमरीका की आदत सी बन चुकी है। अभी भी वक्त है कि अमरीका को पाकिस्तान और दूसरे आतंकी देशों को देने वाली आर्थिक सहायता बंद कर देनी चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App