फूड रजिस्ट्रेशन पर लगाम कसने की तैयारी

By: Oct 4th, 2017 12:01 am

प्रदेश के व्यापारी सीएससी से नहीं निकाल पाएंगे फाइनल कॉपी

मंडी – अब जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटर से फूड रजिस्ट्रेशन (लाइसेंस) की फाइनल कॉपी नहीं निकल पाएगी। ऑनलाइन फूड रजिस्ट्रेशन पर लगाम कसने के लिए हिमाचल ने तैयारी कर ली है। इस संबंध में प्रदेश की ओर से एफएसएसएआई (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया) को जल्द ही लिखा जाएगा। दरअसल किसी भी तरह के खाद्य व पेय पदार्थ बेचने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन (लाइसेंस) करवानी पड़ती है। इसके लिए ऑनलाइन ही फार्म भरा जाता है, लेकिन फार्म और फीस भरने के बाद एक ऑनलाइन ही एक फाइनल कॉपी जनरेट हो जाती है। यही नहीं हैरानी की बात यह है कि इसमें संबंधित डेजिगनेटेड अफसर के साइन व विभाग की मुहर तक नहीं होती और दुकानदार इसे ही फाइनल कापी समझ दुकान में लगा लेते हैं। हिमाचल में इस तरह के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही ऐसे दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन का भविष्य भी अधर में लटक गया था। इसके बाद अब हाल ही में सभी डेजिगनेटेड अफसरों की शिमला में हुई बैठक में भी यही मुद्दा उठा था। इसके बाद विभाग ने तय किया है कि इस संबंध में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण को लिखा जाएगा और फाइनल प्रिंट आउट दिलवाने की व्यवस्था बंद करवाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।

इसलिए उठाना पड़ रहा कदम

दरअसल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल प्रिंट निकलने तकनीक तौर पर कई दिक्कतें सामने आ रही थी। इसमें कई मर्तबा तो काम करने वाले ऐड्रेस में वह दुकान ही नहीं होती थी तो कई  बार रजिस्ट्रेशन किसी और के नाम पर होता था और काम कोई और कर रहा होता था। इसमें काम करने वाले व्यक्ति का फिटनेस सर्टिफिकेट तक विभाग के पास नहीं होता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App