बंगलूरु में होगा सीआईआई का एक्सकोन-2017

By: Oct 11th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़  —  देश का कंस्ट्रक्शन उपकरण उद्योग वैश्विक स्तर पर वर्ष 2016 में तीन बिलियन अमेरिकी डालर्स से लेकर वर्ष 2020 तक पांच बिलियन अमेरिकी डालर्स तक का आंकडा छू लेगा। यह सेक्टर नित्त नए आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर है । यह मानना है सीआईआई के एक्सकोन 2017 के स्टेरिंग कमेटी के सदस्य जसमीत सिंह का जो कि  सेक्टर-31 स्थित सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के मुख्यालय में एक्सकोन 2017 संबंधित रोड शो के दौरान सरकारी ऐजेंसियों और उद्योग के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीआईआई चंडीगढ़ कौंसिल के चैयरमेन रोहित ग्रोवर ने बताया कि बारहवीं पांच वर्षीय योजना 2012-17 में गत पांच वर्षीय योजना की तुलना में भारत का इस सेक्टर में निवेश दुगना होकर एक ट्रिलियन अमेरिकी डालर्स रहा है। दक्षिण ऐशिया को सबसे बड़ा कंस्ट्रक्शन उपकरण और तकनीक से जुडा टेउड फेयर एक्सकोन 2017 सीआईआई  द्वारा अगामी 12 से 16 दिसंबर 2017 को बेंगलूरु में आयोजित किया जा रहा। जसमीत सिंह ने बताया कि यह पांच दिवसीय आयोजन करीब अढाई लाख स्क्वेयर मीटर प्रदर्शनी स्थल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश और विदेश की तीन सौ  एग्ज्यूबिटर्स भाग ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App