बच्चों को सम्मान में सौंपे पौधे

By: Oct 3rd, 2017 12:02 am

पंचकूला – जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा है, कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक विभिन्न स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और जिला भर में इस दौरान विशेष तौर पर सफाई अभियान चला कर सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, पार्कों, धार्मिक स्थानों व अन्य जगहों जहां पर कूड़ा-करकट दिखाई दिया, सफाई की गई। जिला प्रशासन द्वारा इस स्वच्छता पखवाड़े में बेहतर श्रमदान करने वाले व्यक्तियों को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित समापन कार्यक्रम के अवसर पर उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने पौधे देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी जिला समाज कल्याण की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार ने इस अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया है और जिला पंचकूला में इस दिशा में जिला, खंड व ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जोड़ा गया। इस पखवाड़े में जहां अधिकारी, कर्मचारियों, स्कूल एवं कालेज के बच्चों, शिक्षकों, नेहरू युवा केंद्र, नगर निगम, समाज सेवा संस्थाओं एवं संगठनों, रेजीडेंट वल्फेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि झुककर झाडू मार कर सफाई करना कोई बुरी बात नहीं, अपितु अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि विदेशों में भी स्वच्छता कार्यक्रम किए जाते हैं, जो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि सफाई का कार्यक्रम सरकार एवं प्रशासन का ही नहीं अपितु हम सबका है, क्योंकि स्वच्छता का कार्यक्रम एक सामाजिक कार्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App