बड़सर में मनमर्जी से चल रहीं निजी बसें

By: Oct 4th, 2017 12:05 am

महारल —  उपमंडल बड़सर में निजी बसों के परिवहन निगम द्वारा समयसारिणी के अनुसार रूटों पर न चलने से क्षेत्र की जनता को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। निजी बस मालिकों ने अपनी बसों को रूट पर चलाने के लिए अनुमति तो ली है, लेकिन रूट पर बसों को अपनी मनमानी से चला रहे हैं। मामला घुमारवीं से बिझड़ी मैहरे वाया बरठीं, घोड़ी-धबीरी रूट पर चलने वाली बस का है। यह निजी बस पिछले करीब दो माह से अपने रूट पर नहीं चली है। इस कारण लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। ग्राम पंचायत जमली के प्रधान सतीश सोनी ने मंगलवार को जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों अवगत करवाने व बस को निश्चित रूट पर समयसारिणी के अनुसार चलाने के लिए एक प्रस्ताव पारित कर भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि बस के रूट का समय इस तरह से है कि सुबह ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को सुविधा मिलती है और शाम को भी कर्मचारियों को घर आने के लिए इस बस रूट से सीधा लाभ प्राप्त होता है, लेकिन पिछले दो महीने से रूट पर बस न आने से लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। लिहाजा लोगों ने जिला परिवहन निगम से इस बस को रूट पर चलाने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App