बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि तय

By: Oct 1st, 2017 12:02 am

दशहरा पर्व पर मंदिर के पुजारियों ने निकाला 19 नवंबर का मुहूर्त

देहरादून —  श्री बद्ररीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय हो गई है। दशहरे के दिन इसका मुहूर्त निकाला गया। तय दिन से विधि विधान द्वारा अगले छह महीने के लिए भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर 2017 को बंद होंगे। शाम सात बजकर 28 मिनट पर इसका मुहूर्त तय हुआ है। विजया दशमी पर मुहुर्त तय किया गया। बता दें कि भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट छह मई को ब्रह्मबेला में शुभ मुहूर्त पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ खुले थे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कपाट खुलने के अवसर पर खास मेहमान रहे थे। वहीं दूसरी ओर मद्यहेश्वर धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हो गई है। 22 नवंबर को 8:30 बजे सुबह वृषक लग्न में मदमहेश्वर के कपाट बंद होंगे। 22 नवंबर को चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास को गौंडार गांव पहुंचेगी। 23 नवंबर को चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास को राकेश्वरी मंदिर रासी आएगी। 24 नवंबर को चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास को गिरीया गांव पहुंचेगी। जबकि 25 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। 24 नवंबर से 26 नवंबर तक त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेला लगेगा। इसके अलावा तुगनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हुई है। 27 अक्तूबर को 10ः30 बजे वृषक लग्न में तुगनाथ के कपाट बंद होंगे। 27 अक्तूबर को चल विग्रह डोली चोपता पहुंचेगी। 28 और 29 अक्तूबर को चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास भनकुंड में करेगी। 30 को चल विग्रह डोली मक्कूमठ में विराजमान होगी तथा अगले छह मास के लिए यात्रा बंद हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App