बलदेव सिंह तोमर ने भरी हुंकार

By: Oct 24th, 2017 12:07 am

शिलाई   – विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बलदेव सिंह तोमर द्वारा पहले नामांकन पत्र दाखिल किया  तथा उसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन स्वरूप एक रैली का आयोजन किया, जिसमें कार्यकर्ता ने दम खम के साथ प्रदर्शन किया । प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि एक घंटे के लिए पूरी तरह ट्रैफिक जाम हो गया । कार्यकर्ताओं के जूलस को देखते हुए बलदेव तोमर के इस शक्ति प्रदर्शन से कांग्रेस में बोखलाहट  मच गई है । अपने संबोधन में बलदेव सिंह तोमर ने बताया कि वह चुनाव तो जीत गए हैं, लेकिन अब देखना यह है कि वह भारी मतों से चुनाव को जीते उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि यह चुनाव बलदेव सिंह तोमर का नहीं है बल्कि भाजपा के हर कार्यकर्ता का चुनाव है । उन्होंने कहा कि हर बूथ से उनकी बढ़त होनी चाहिए । कार्यकर्ता को ज्यादा से ज्यादा बढ़त के लिए 16 दिनों तक रात दिन कड़ी मशक्कत करनी होगी । यह जीत बलदेव सिंह तोमर की नहीं बल्कि क्षेत्र के हर कार्यकर्ता की जीत होगी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वेंटिलेटर पर चली है । जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री जमानत पर चल रहा हो वह प्रदेश को क्या चलाएगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घोटालों की भरमार हुई है । अब समय आ गया है कि जनता इनको सबक सिखाएं अपनी जीत का दावा ठोकते हुए बलदेव सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र यूपी और उत्तराखंड सरकार हमारी है अब हिमाचल की बारी है, उसके पश्चात उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता को दिशा निर्देश दिए कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह की कूंट नीतियां अपनाएंगे उसे रोकने के लिए हर कार्यकर्ता को मुस्तैद रहना होगा । उन्होंने कहा हिमाचल की वर्तमान कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार और उनकी नाकामी को उन्हें ले डूबेगा । उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के हर कार्यकर्ता को दिशा निर्देश दिए कि आने वाले 16 दिनों तक  शिलाई विधानसभा के हर कार्यकर्ताओं को रात दिन मेहनत कर बलदेव सिंह तोमर को भारी मतों से जीत आकर विधानसभा में भेजना है । इसी क्रम में विधानसभा के परिवार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App