बावा हरदीप ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर नालागढ़ से भरा नामांकन

By: Oct 24th, 2017 12:07 am

नालागढ़ का विकास एकमात्र लक्ष्य, कहा, हर हाल में जीतूंगा चुनाव, रोड शो निकाल कर किया शक्ति प्रदर्शन

बीबीएन – कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बावा हरदीप सिंह ने सोमवार को नालागढ़ विस क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामाकंन दाखिल कर दिया। हरदीप बावा ने नालागढ़ में रिटर्निंग अधिकारी आशुतोष गर्ग के समक्ष दोपहर करीब एक बजे नामाकंन पत्र दाखिल कि या। इस दौरान बावा हरदीप सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बहाने जहां सर्मथकों के हुजूम के साथ शक्ति प्रर्दशन किया, वहीं पूरे विस क्षेत्र से सर्मथकों को जुटाकर अपने जनाधार का एहसास भी करवा दिया। हरदीप बावा सोमवार को नामांकन दाखिल करने के दिन सबसे पहले नामाकंन भरने पहुंचे, इस दौरान उनकी धर्मपत्नी परमिंद्र कौर भी उपस्थित रही । यहां उल्लेखनीय है कि नालागढ़ से लखविंद्र सिंह राणा को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद हरदीप सिंह बावा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर आए है। इसके बाद बावा ने अपने ढाणा स्थित आवास से लेकर नालागढ़ शहर तक रोड शो भी किया तथा शहर में रैली निकालकर जनता से वोट अपील की ।  बावा के रोड शो में हर गांव व हर बूथ से महिलाएं सहित सैकड़ों की तादाद में लोग नामांकन रैली में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान आजाद उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव राजनीतिक दलों की विचारधारा के बीच नहीं होगा, बल्कि प्रत्याशी को देख कर होगा। बावा ने दावा किया कि उन्हें नालागढ़ विस क्षेत्र से जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उसे उन्हें पूरा यकीन है कि वह हरहाल में चुनाव जीतेंगे। क्योंकि नालागढ़ के मौजूदा विधायक केएल ठाकुर की कार्यशैली से लोग बहुत नाराज है, जबकि पूर्व विधायक लखविंदर राणा ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद जनता का एक भी काम नहीं करवाया और साढ़े चार साल तक जनता के बीच नहीं आए। इसी कारण नालागढ़ की जनता का वर्तमान व पूर्व विधायक से बुरी तरह मोहभंग हो चुका हो चुका है। लिहाजा इस बार जनता ने इन दोनों का सबक खिलाने का मन बना लिया है। हरदीप सिंह बावा ने कहा कि  उन्होंने वीरभद्र सरकार के दौरान लेबर वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए नालागढ़ के लिए जब जब भी कोई योजना स्वीकृत करवाई व बोर्ड की स्कीमों का जनता को लाभ दिलाने का प्रयास किया तब तब केएल ठाकुर व लखविंदर राणा ने इन योजनाओं का विरोध ही नहीं किया बल्कि हमेशा उच्चस्तरीय जांच करवाने की बात करते रहे। उन्होंने जनता से सहयोग मांगते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा विकास कार्यों को तरजीह दी है और इस कारण जनता उन्हें आगामी नौ तारीख को बोट डालकर विजयी बनाए। बावा ने कहा कि वो चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतर रहे है इस बार नालागढ़ की जनता आजाद उमीदवार को चुनाव जीतवाकर विधानसभा भेज कर इतिहास रचेगी। बाबा ने कहा कि उनकी ताकत नालागढ़ की जनता है और नालागढ़ की जनता के आहवान पर ही वह विस चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने रामशहर को तहसील , पंजैहरा को उपतहसील का दर्जा, नालागढ़ में आरटीओ कार्यालय जैसे बड़े काम करवाए है जनता जानती है कि काम करने वाला कौन है और आराम करने वाला कौन। उन्होंने कहा कि उनके सर्मथक चुनाव प्रचार में उतर चुके है और हर गांव व हर घर तक संपर्क करने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर जिप सदस्य उजागर सिंह, यशवंत बावा, पार्षद एवं पूर्व नप अध्यक्ष महेश गौतम, गुरचरण चन्नी, रविंद्र गोला, पार्षद आशा गौतम, , प्रधान अवतार सिंह, पंचायत प्रधान वीरेंद्र शर्मा सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि व भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

लड़ रहा हूं चुनाव, नहीं हटूंगा मैदान से

रविवार को बावा हरदीप सिंह द्वारा आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उन्हें मनाने की कवायद शुरू कर दी है। उन पर चुनाव न लड़ने का सोमवार सुबह तक दबाव बनाया जाता रहा। मगर बावा ने कहा कि वे खुद चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं थे, लेकर समर्थकों द्वारा उन पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया गया। इस कारण वे चुनाव मैदान में उतरे है। लिहाजा उन्होंने सभी नेताओं को इनकार कर दिया और कहा कि वे नालागढ़ से किसी भी सूरत में चुनाव लड़ेगें। उन्होंने कहा कि पांच साल लोगों के बीच में रहा हूं , नालागढ़ क्षेत्र व जनता के लिए काम किया किया है तो अब कैसे न चुनाव लडूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App