बावा हरदीप ने पहाड़ी पंचायतों में चुनाव प्रचार का किया आगाज

By: Oct 26th, 2017 12:10 am

बीबीएन, नालागढ़ —  नालागढ़ से आजाद प्रत्याशी एवं इंटक प्रदेशाध्यक्ष बावा हरदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने हलके के विकास के लिए दिन रात काम किया है, बीते पांच साल में उनके व्यक्तिगत प्रयासों से ही  नालागढ़ के पंजैहरा में उपतहसील ,पहाड़ी क्षेत्र के केंद्र बिंदू रामशहर में डिग्री कालेज , रामशहर में पिछले 30 सालों से चली आ रही उपतहसील को तहसील का दर्जा व रामशहर की पीएचसी को सीएचसी का दर्जा मिला है। निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे बावा हरदीप सिंह ने बुधवार को नालागढ़ विस क्षेत्र की पहाड़ी पंचायतों में चुनाव प्रचार का आगाज किया, उन्होंने गुज्जरहटटी, घडैच, ताली, खांगरु, कनोयली, बनी, छातरां, जगनी, भात्ता, सैंत, खड़ग, पटिथ, नारला, खोबला, पूरला, तलाओ, कटली व डूंगी प्लेट सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए और क्षेत्र के लिए करवाए गए विकास कार्याें से उन्हें अवगत करवाते हुए विकास के लिए वोट की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने बाबा हरदीप सिंह का स्वागत किया और क्षेत्र में करवाए विकास कार्याें के लिए आभार भी जताया। हबाबा ने नालागढ़ के वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक को विकास के मसले पर असफल करार देते हुए कहा कि हलके की जनता इस बार बदलाब के मूड़ में है और उन्हें उम्मीद है कि जनता इस बार उन्हें मौका जरूर देगी। इस दौरान उनके साथ जगनी पंचायत के प्रधान कमलचंद, उपप्रधान  अश्वनी कुमार, बीडीसी मैंबर अवतार सिंह, घडैच पंचायत के पूर्व प्रधान रामप्रकाश, जुखाड़ी पंचायत के उपप्रधान ताराचंद, इंटक नेता मोहन लाल वर्मा, उपप्रधान करसोली पंचायत विजय भल्ला, सतनाम सिंह राणा, पंच रोशनी देवी, मीरा देवी, गुरबश सिंह, चमन लाल, भाग सिंह, नत्थूराम आदि कई अन्य समर्थक उपस्थित रहे।

हरदीप सिंह की धर्मपत्नी ने भी मांगे वोट

बावा हरदीप सिंह की धर्मपत्नी परमिंदर कौर बावा ने ने खेड़ा पंचायत के दर्जन भर गांवों में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया और अपने पति हरदीप बावा के लिए वोट मांगे। उन्होंने भी पति द्वारा करवाए विकास कार्यों के लिए वोट मांगा। उनके प्रचार अभियान में कई महिलाएं भी शामिल थी। इस मौके पर उनके साथ खेड़ा के बीडीसी सदस्य मूलचंद, बीडीसी सदस्य मदन चौधरी, नालागढ़ शहर की पार्षद सरोज शर्मा, समाजसेवी गुरचरण चन्नी, महिला पंच प्रवीण कौशिक, रमनदीप कौर, बबीता, किरणदीप कौर, कुलदीप कौर, सुरिंद्र कौर, गुरप्रीत सिंह व रविंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App