बिजली महादेव रोप-वे हवा में

By: Oct 1st, 2017 12:01 am

इंतजार में बीत गए पांच साल, दिल्ली की कंपनी को सौंपा था सौ करोड़ का प्रोजेक्ट

 भुंतर— प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को संवारने का सपना दिखाने वाली प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन स्थलों तक सैलानियों को पहुंचाने का जुगाड़ तक नहीं कर पाई है। जिला कुल्लू का सबसे मशहूर धार्मिक स्थल बिजली महादेव सरकार के रोप-वे का इंतजार कर रहा है। प्रदेश सरकार का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने को है और इस दौरान कई बार बिजली महादेव को रोप-वे का दिलासा सरकार दे चुकी है और किसी एजेंसी को यह कार्य अलॉट करने का दावा भी कर चुकी है। अब वीरभद्र सिंह की प्रदेश सरकार पांच साल पूरे कर जाने की तैयारी में है, लेकिन भुंतर के साथ लगते जीया से बिजली महादेव तक लगने वाला रोप-वे अभी भी धरातल से कोसों दूर दिख रहा है। बता दें कि जीया में कुल्लू बाइपास से बिजली महादेव तक दो किलोमीटर लंबे रोप-वे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। यह 100 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक कंपनी ने इस बनाने का जिम्मा लिया है, लेकिन इसकी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पा रही है। इस प्रोजेक्ट के बन जाने के बाद कुल्लू में पर्यटन क्षेत्र को पंख लगने की आस है। अभी यह धार्मिक स्थल रोड नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा है। यहां के लिए हालांकि नग्गर व छरोड़नाला से लिंक रोड है, लेकिन यह जीप योग्य मार्ग है। कुल्लू से चंसारी के लिए मार्ग है और यहां से करीब चार से पांच किलोमीटर की पैदल चढ़ाई है। रोड नेटवर्क न होने से हजारों सैलानी यहां पहुंच नहीं पाते। कुछ महीने से अधूरे कार्य पूरा करवाने के लिए सरकार के साथ कांग्रेस के नेताओं ने दिन-रात का अभियान छेड़ा है और औपचारिकताएं पूरा करवाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन प्रोजेक्ट की औपचारिकताओं की धीमी रफ्तार सवाल खड़े कर रही है। क्लीयरेंस की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App